Friday, Apr 19 2024 | Time 09:24 Hrs(IST)
image
खेल


सीजन की पहली जीत दर्ज करने उतरेगी बेंगलुरू, चेन्नइयन

सीजन की पहली जीत दर्ज करने उतरेगी बेंगलुरू, चेन्नइयन

बेंगलुरू, 09 नवंबर (वार्ता) मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी और चेन्नइयन एफसी रविवार को यहां श्री कांतिरवा स्टेडियम में होने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के 20वें मैच में सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी।

लीग की पिछली दो चैंपियन बेंगलुरू और चेन्नइयन के लिए यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है और दोनों को इस सीजन में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। बेंगलुरू इस सीजन में अब तक लगातार तीन मैच ड्रॉ खेलकर अंकतालिका में आठवें नंबर पर है। वहीं, 2017-18 की चैंपियन चेन्नइयन को पिछले तीन मैचों में से दो में हार मिली है जबकि उसका एक मैच ड्रॉ रहा है। इंटरनेशनल ब्रेक पर जाने से पहले दोनों ही टीमें एक जीत जरूर दर्ज करना चाहेगी।

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू ने पिछले तीन मैचों में अब तक केवल एक गोल दागा है जबकि चेन्नइयन ने अब तक एक भी गोल नहीं किया है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के साथ अपने पहले मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद बेंगलुरू ने एफसी गोवा के खिलाफ दूसरे मैच में थोड़ी वापसी की, लेकिन अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम को 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। जमशेदपुर एफसी के खिलाफ तीसरे मैच में गोलकीपर सुब्रतो पॉल ने बेंगलुरू को गोल करने से रोक दिया।

बेंगलुरू के कोच कार्लेस कुआडार्ट ने कहा, “फुटबाल में इस तरह की चीजें होती रहती है। कभी-कभी इस पर सवाल किए जाते हैं, लेकिन इसका कोई वास्तविक कारण नहीं है। यह केवल नंबर है और चेन्नई के लिए भी यही है। उन्होंने अभी ज्यादा मैचों में गोल नहीं किए हैं। लेकिन वे इसे बदलने वाले हैं। हमने विभिन्न खिलाड़ियों के साथ काफी मौके बनाए हैं और यह महत्वपूर्ण है।”

राज

जारी वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image