Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:49 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


बैतूल के आयुश्री बालगृह की बेटी स्पेन जाएगी

बैतूल के आयुश्री बालगृह की बेटी स्पेन जाएगी

बैतूल, 21 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के आयुश्री सेवा समिति बालगृह में रह रही नौ साल की अनाथ बच्ची पिंकी अब स्पेन में रहेगी। उसे स्पेन के एक दंपति ने गोद लिया है।

शासन की दत्तक ग्रहण योजना के तहत अब यह बालिका अपने नए माता-पिता के साथ स्पेन जाने की तैयारी कर रही है, आज उसकी विदाई बालगृह से की जाएगी।

आश्रम की संचालिका श्रीमती अलका सैनी ने बताया कि एक अनाथ बच्ची पिंकी को छिंदवाड़ा की बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने एक वर्ष पूर्व उनके आश्रम में भेजा था। शासन की दत्तक ग्रहण योजना के तहत स्पेन के मैड्रिड के रहने वाले मेनूअल दंपति ने गोद लेने की इच्छा जताई थी। इसे शासन स्तर पर सहर्ष स्वीकार किया गया और आज स्पेनिश दंपति इस बच्ची को ले जाने के लिए बैतूल पहुंचे।

श्रीमती सैनी के मुताबिक पिंकी को सीडब्ल्यूसी बैतूल के आदेश पर उन्हें सौंपा जाएगा। इधर, बालगृह में मौजूद अन्य बच्चों में भी खुशी का माहौल व्याप्त है और उन्होंने अपने साथ रहने वाली पिंकी को खुशी-खुशी विदा करने की तैयारी भी की है।

सं सुधीर

वार्ता

image