Friday, Mar 29 2024 | Time 15:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बाबरी मस्जिद मामले में न्यायालय के निर्णय का भगत और त्रिवेंद्र ने किया स्वागत

बाबरी मस्जिद मामले में न्यायालय के निर्णय का भगत और त्रिवेंद्र ने किया स्वागत

देहरादून, 30 सितम्बर(वार्ता) अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष न्यायालय के बुधवार को दिए गए निर्णय का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वंशीधर भगत ने स्वागत किया है।

श्री त्रिवेंद्र ने इस संदर्भ मे कहा कि इससे सत्य और न्याय की जीत हुई है। इससे स्पष्ट हो गया कि राम मंदिर आंदोलन एक लोकतांत्रिक तरीके से किया गया आंदोलन था। इसमें कहीं कोई षडयंत्र नहीं था। सत्यमेव जयते।

श्री राम जन्म भूमि आंदोलन से जुड़े रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि 28 वर्ष तक मुकदमा चलने के बाद आया न्यायालय का यह निर्णय स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि वे शुरू से कहते थे और आज भी उनका यही कहना है कि श्री राम मंदिर का विषय राजनीति का नहीं, अपितु आस्था का विषय है। अन्य दल इस पर राजनीति करते रहे और इस मुकदमें को लेकर हर चुनाव में भाजपा को आरोपित करते रहे, लेकिन आज जो निर्णय आया उसने सारी बातों को स्पष्ट कर दिया।

सं, शुभम

वार्ता

More News
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 2:59 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 2:51 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
image