राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 17 2024 10:01PM भजनलाल की नई दिल्ली में कोयला मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक
नई दिल्ली/जयपुर, 17 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्थान में कोयले की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने और ऊर्जा की उपलब्धता बढ़ाने के लिए संयुक्त उपक्रम के माध्यम से सोलर तथा थर्मल पावर प्लांट विकसित करने पर चर्चा की।
श्री शर्मा ने गत माह भी संबंधित केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर राजस्थान में बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा कोयला आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया था जिसके बाद राजस्थान को मिलने वाले कोयले की मात्रा में वृद्धि हुई है। आने वाले गर्मी के मौसम में बिजली की मांग में संभावित वृद्धि के मद्देनजर आगे भी पर्याप्त कोयला मिलता रहे, इस बारे में शनिवार को हुई बैठक में चर्चा की गई।
जोरा
वार्ता