राज्यPosted at: Feb 27 2024 1:00PM भजनलाल शर्मा आज मुरैना में, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
भोपाल, 27 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज क्लस्टर प्रवास के तहत मध्यप्रदेश के मुरैना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री शर्मा सुबह 11 बजे मुरैना जिले के धनेला के पास करह आश्रम परिसर पहुंचेंगे। यहां वे करहधाम परिसर स्थित मंदिर में दर्शन कर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
दोपहर को एक बजे वे मुरैना टाउन हाल में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वे मुरैना जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
श्री शर्मा शाम पांच बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
गरिमा
वार्ता