Friday, Apr 19 2024 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भामाशाहों को विद्यालयों में सहयोग के लिए प्रेरित किया जाए-डोटासरा

भामाशाहों को विद्यालयों में सहयोग के लिए प्रेरित किया जाए-डोटासरा

जयपुर 02 जून (वार्ता) राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य के विद्यालयों में आधारभुत सुविधाओं के विकास के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने पर जोर दिया है।

श्री डोटासरा ने आज यहां शिक्षा संकुल में ‘ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष’ योजना की समीक्षा बैठक में संबोधित करते हुये शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गांव, ढाणी में दानदाताओं के नाम से बने विद्यालयों के भामाशहों को पत्र लिखकर सतत उनसे संपर्क रखें तथा शिक्षा क्षेत्र में उनका सहयोग लेकर विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण, वहां आधारभुत सुविधाआं के विकास को सुनिश्चित करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री ज्ञान संकल्प पोर्टल और मुख्यमंत्री विद्या दान कोष योजना के तहत जिलेवार भामाशाहों से मिलने वाले सहयोग की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यालयों के विकास के लिए प्रवासी राजस्थानियों को प्रेरित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए भामाशाह सहयोग देने के लिए तत्पर हैं, आवश्यकता इस बात की है कि उनसे सतत संवाद रखा जाए।

श्री डोटासरा ने बैठक में कहा कि कोविड-19 के समय में शिक्षा विभाग ने सतत कार्य करते हुए आॅनलाईन शिक्षा में बहुतेरे नवाचार किए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला एसेा राज्य है जहां पर कोरोना के समय में भी शिक्षण मंे किसी तरह की बाधा नहीं आयी है। पाठ्यपुस्तकों के डिजिटल संस्करण आॅनलाईन उपलब्धस कराने के साथ ही ‘स्माईल’ परियोजना, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से शिक्षावाणाी एवं शिक्षा दर्शन जैसे कार्यक्रमों का प्रसारण करवाया गया।

रामसिंह

वार्ता

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image