Friday, Apr 19 2024 | Time 23:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भारतीय जन औषधि योजना से गरीबों को इलाज में आसानी-दीयाकुमारी

भारतीय जन औषधि योजना से गरीबों को इलाज में आसानी-दीयाकुमारी

राजसमन्द 07 मार्च -वार्ता) राजस्थान में राजसमंद की सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की भारतीय जन औषधि योजना से लाखों गरीबों को इलाज में आसानी हो रही है।

सुश्री दीया कुमारी ने आज एक बयान में कहा कि दवाइयों की दरों में कमी की गई है, गुणवत्ता में नहीं, यही कारण है कि गंभीर से गम्भीर बीमारियों का इलाज भी बेहतरीन तरीके से हो पा रहा है। और यह सब जन ओषधि योजना के कारण ही सम्भव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत दवाएं बाजार मूल्य की अपेक्षा 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिल रही है। "स्वस्थ भारत" के संकल्प में यह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। यह दिन बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में जन ओषधि योजना शुरू हो चुकी है और किसी कारण से जहां यह योजना शुरू नहीं हो पाई है, वहां तुरंत प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

रामसिंह

वार्ता

image