Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:59 Hrs(IST)
image
खेल


पिता-बेटी के प्रेम की मिसाल है भावना मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट

पिता-बेटी के प्रेम की मिसाल है भावना मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट

मुजफ्फरनगर, 12 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर मुजफ्फरनगर को खेल जगत में सुर्खियों में लाने वाले भावना स्वरूप मेमोरियल अन्तर्राष्ट्रीय महिला टेनिस टूर्नामेंट पूरे शवाब पर है। 25 हजार डालर की इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन अपनी लाडली की याद में शहर का एक परिवार करता है जो आज से 17 साल पहले उनसे हमेशा हमेशा के लिये जुदा हो गयी थी।

वर्ष 2001 में भावना को एक सड़क दुर्घटना में काल के हाथों ने उसके परिवार से छीन लिया था तो उसके पिता आलोक स्वरूप और परिवारजनों ने इस दुख से उबरने के लिए उसके नाम से उसकी स्मृति में इस टेनिस के महाकुम्भ के आयोजन का विचार अपना लिया था । वर्ष 2002 के बाद से मुजफ्फरनगर में भावना स्वरूप अन्तर्राष्ट्रीय मेमोरियल महिला टेनिस टूर्नामेंट भावना की याद में ही होता है।

मुजफ्फरनगर में सर्विस क्लब में चल रहे आईटीएफ भावना स्वरूप अन्तर्राष्ट्रीय मेमोरियल महिला टेनिस टूर्नामेंट पूरे रंग में है और जिले में इस नये तरह की भावना को भरने के लिए आलोक स्वरूप और अनिल स्वरूप के परिवार दिन रात एक किये हुए है और करे भी क्यों ना क्योंकि 2001 में जिस जिगर के टुकडे बेटी भावना को वो सड़क दुर्घटना में खो चुके थे उसकी स्मृतियों को खेल भावना और सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए वो खुद इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे है।

बेटी खोने का गम स्वरूप परिवार को हमेशा-हमेशा रहेगा लेकिन यह उनके परिवार की एक जिंदादिली और मिसाल कायम करने की सोच है कि वो बेटी भावना की स्मृति के सहारे एक तरफ टेनिस खेल को मजबूत कर रहे है वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं व महिला सशक्तिकरण के सहारे समाज में संदेश दे रहे है कि बेटियों को खेलों में बढ़ाया जाये तो वह किस तरह से हमारा नाम रोशन कर सकती है और यह सब स्वरूप परिवार 2002 से लगातार कर रहा है।

 

More News
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

24 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए: ऋतुराज

24 Apr 2024 | 6:24 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण हमारे स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए और हमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

see more..
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

24 Apr 2024 | 6:21 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी टी-20 रैंकिंग में 861 की रेटिंग के साथ शीर्ष पर कायम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकट परिषद (आईसीसीआई) की जारी ताजा रैकिंग में इंग्लैंड के फिल साल्ट 802 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

see more..
image