Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल शुरू

भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल शुरू

भोपाल, 16 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय जल शक्ति व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज भोपाल स्टेशन से भोपाल से चलकर दमोह तक जाने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिये रवाना किया।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के प्रवक्ता के अनुसार रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा आज 16 अक्टूबर से बहाल की गई है। इस ट्रेन को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा आज भोपाल स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर भोपाल मण्डल रेल प्रशासन की ओर से मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विजय प्रकाश ने बताया कि गाड़ी संख्या 01161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान कर यह विदिशा होते हुए रात्रि 22.45 बजे दमोह स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन दमोह स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान 10.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।

यह गाड़ी 01 वातानुकूलित चेयरकार, 06 द्वितीय श्रेणी चेयरकार, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 14 कोचों के साथ चलेगी।

नाग

वार्ता

image