Friday, Apr 26 2024 | Time 00:53 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बीएचयू के अस्पताल में नये साल से नि:शुल्क मिलेगा रक्त

बीएचयू के अस्पताल में नये साल से नि:शुल्क मिलेगा रक्त

वारणसी, 30 दिसंबर (वार्ता) काशी हिंदू विश्वविद्याल (बीएचयू) के सर सुंदरलाल अस्पताल (एसएसएच) एवं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को पहली जनवरी 2020 से उनकी जरूरत के मुताबिक रक्त नि:शुल्क दिया जाएगा।

चिकित्सा अधीक्षक डॅा0 एस0 के0 माथुर ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नि:शुल्क रक्त सुविधा केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन की मदद से बीएचयू उपलब्ध करायगी। मरीजों को 31 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा अलावा पड़ोसी देश नेपाल से यहां इलाज के लिए आने वाले हजारों मरीजों मिलना शुरु हो जाएगा। इस नि:शुल्क सुविधा पर प्रति माह करीब 22 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल द्वारा रक्त, फ्रेश फ्रोजेन प्लाजमा एवं रैंडम डोनर प्लेटलेट्स का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है। गरीबी रेखा से नीचे के मरीजों को छोड़कर बाकी श्रेणियों के मरीजों को होल रक्त (पी0आर0बी0सी0) के लिए 850 रुपये एवं फ्रेश फ्रोजेन प्लाजमा तथा रैंडम डोनर प्लेटलेट्स के लिए प्रोसेसिंग के लिए 400 रुपये शुल्क देने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के रक्त कोष पर सालाना करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च आता है, जिसका कुछ भाग रक्त प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर आता है।

डॉ0 माथुर ने बताया कि कई मरीजों को ऑपरेशन की स्थिति में आठ से दस यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। इस हिसाब से देखें तो नि:शुल्क रक्त सेवा से एक मरीज को इलाज के दौरान करीब साढ़े आठ हजार रुपये या उससे अधिक की बचत हो सकती है। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों समेत कुछ अन्य श्रेणी के मरीजों को उपलब्ध हो पाती है। अस्पताल की ओर से करीब 5500 रक्त यूनिट नि:शुल्क थैलिसिमिया, हीमोफीलिया, एड्स, लावारिस, कैदी एवं गरीबी रेखा के नीचे के मरीजों के दिये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए फिलहाल प्रति दिन करीब 3000 यूनिट रक्त की जरूत पड़ती है, लेकिन यहां निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुरु होने के बाद मांग सकती है।

डॉ0 माथुर ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन करीब 7000 मरीज आते हैं। इनमें सबसे अधिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके बाद संख्या के हिसाब से क्रमश: बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और नेपाल से आते हैं।

बीरेंद्र भंडारी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image