Friday, Mar 29 2024 | Time 02:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दंतेवाड़ा में गरीबी रेखा का प्रतिशत 40 प्रतिशत घटाने का भूपेश ने दिया निर्देश

दंतेवाड़ा में गरीबी रेखा का प्रतिशत 40 प्रतिशत घटाने का भूपेश ने दिया निर्देश

रायपुर 10 जनवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी चार वर्षों में दंतेवाड़ा जिले में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों का प्रतिशत 60 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत से कम करने के लिए मुख्य सचिव को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री बघेल ने गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्हे आजीविका के लाभप्रद साधनों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। श्री बघेल ने कहा कि बस्तर प्राधिकरण के लिए आगामी बजट में 100 करोड़ रूपए की राशि आबंटित की जाए और इस राशि को केवल दंतेवाडा जिले में ही खर्च किया जाए।

मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों के उत्थान के लिए परिवार वार कार्ययोजना तैयार कर इसका प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में सभी जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर अनुमोदन कराया जाए। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों से जो भी उपयुक्त सुझाव मिले, उन्हें भी कार्ययोजना में शामिल किया जाए। कार्ययोजना में अतिरिक्त आबंटन की आवश्यकता का आंकलन भी शामिल होना चाहिए। शासन की ओर से आवश्यक धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

साहू

वार्ता

image