Friday, Mar 29 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भूपेश ने पुलिस अधीक्षक द्वारा शासकीय चालक को पीटने के मामले की जांच के दिए निर्देश

भूपेश ने पुलिस अधीक्षक द्वारा शासकीय चालक को पीटने के मामले की जांच के दिए निर्देश

रायपुर 18 अक्टूबर(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक उदय किरण द्वारा कथित रूप से अपने शासकीय चालक की निर्मम पिटाई के मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

श्री बघेल ने इस घटना के आज संज्ञान में आने के बाद बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज को जांच के निर्देश दिए हैं।उन्होने घटना की सत्यता की जांच कर शासन को रिपोर्ट देने को कहा है। पुलिस अधीक्षक पर अपने शासकीय चालक (आरक्षक) की निर्मम पिटाई के आरोप हैं।घायलावस्था में चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

इस घटना पर बस्तर के आदिवासी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।पूर्व सांसद एवं आदिवासी नेता सोहन पोटाई ने सरकार से इस मामले में पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।कई बार विवादों में रह चुके पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने चालक की पिटाई से इंकार किया हैं।

साहू

वार्ता

image