Friday, Apr 19 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भूपेश ने सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा को कृत्रिम पैर लगवाने के दिए निर्देश

भूपेश ने सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा को कृत्रिम पैर लगवाने के दिए निर्देश

रायपुर 18 सितम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज संवेदनशील पहल करते हुए सड़क दुर्घटना में अपना पैर गंवा चुकी राजनांदगांव की छात्रा नाहिद खान को कृत्रिम पैर लगवाने के लिए पांच लाख रूपए की मंजूरी ही नही प्रदान की बल्कि अधिकारियों को तुरंत इसके लिए पहल करने के निर्देश भी दिए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत 27 मई को एक सड़क दुर्घटना में छात्रा नाहिद खान न केवल अपना एक पैर खोया बल्कि इस घटना ने उसके सिर से उसके माता-पिता का साया भी छीन लिया। नाहिद खान के लिए उसके दोस्त चंदा एकत्रित कर रहे थे।जब यह खबर समाचार पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल को मिली तो उन्होंने तत्काल छात्रा नाहिद खान के इलाज के लिए निर्देश दिए और तुरंत ही नाहिद खान का इलाज संजीवनी सहायता कोष से राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया।

साईंस कालेज राजनांदगांव में बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा नाहिद खान आज यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनचौपाल में पहुंचकर श्री बघेल से मुलाकात की और उनके प्रति आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने बड़ी आत्मीयता से छात्रा नाहिद खान से उनका हालचाल पूछा और उनका एक कृत्रिम पैर लगवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों ने बताया कि इसमें करीब पांच लाख रूपए खर्च आएगा। मुख्यमंत्री ने तत्काल राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी।

साहू

वार्ता

image