Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भूपेश ने विमान उतरने पर रोक एवं प्रियंका की गिरफ्तारी पर जताया रोष

भूपेश ने विमान उतरने पर रोक एवं प्रियंका की गिरफ्तारी पर जताया रोष

रायपुर 04 अक्टूबर (वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ में उनके विमान को उतरने की अनुमति नही दिए जाने तथा लखीमपुर में किसानों से मिलने जा रही कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी के साथ अभद्र व्यवहार एवं गिरफ्तारी पर कड़ा रोष जताते हुए पूछा हैं कि क्या उत्तरप्रदेश जाने के लिए अब वीजा की जरूरत होंगी।

श्री बघेल ने आज यहां कुछ पत्रकारों से बातचीत एवं बाद में किए ट्वीट में कहा कि धारा 144 लखीमपुर में लगी है तो उन्हे तथा पंजाब के गृह मंत्री को लखनऊ आने से क्यों रोका गया।उऩ्होने कहा कि योगी सरकार के निर्देश पर विमान को उतरने की अनुमति नही देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।उन्होने कहा कि विपक्षी नेताओं को संवेदना व्यक्त करने से रोककर भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजाक बना दिया है।

उऩ्होने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की लखीमपुर जाते हुए सीतापुर में रोकने उऩके साथ अभद्र व्यवहार करने और उन्हे बगैर गिरफ्तारी वारंट के गिरफ्तार करने पर कड़ा रोष जताते हुए कहा कि योगी सरकार के इस तरह के कृत्य को कतई स्वीकार नही किया जायेंगा।उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बड़ी बाते करने वाले योगी के शासनकाल में इसकी बदतर स्थिति का अंदाजा लखीमपुर की घटना से लगाया जा सकता हैं।

श्री बघेल ने कहा कि मंत्री का बेटा और भाजपा के लोग अगर इस घटना के में दोषी नही है तो विपक्ष से भाजपा सरकार क्यों डरी हुई है।उन्होने हरिय़ाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के किसानों के खिलाफ दिए बयान और लखीमपुर में केन्द्रीय मंत्री के किसानों के खिलाफ दिए बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भाजपा के चेहरे से नकाब हट गया हैं।

इससे पूर्व उत्तरप्रदेश सरकार के निर्देश पर लखनऊ में विमान उतरने पर रोक लगाए जाने के बाद श्री बघेल ने अपना दौरा रद्द कर दिया।उन्होने कहा कि वह अब दिल्ली जा रहे है।वहां वरिष्ठ नेताओं से आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।

साहू

वार्ता

More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image