Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों को पूर्ण कराने भूपेश ने लिखा गडकरी को पत्र

अधूरे राष्ट्रीय राजमार्गों को पूर्ण कराने भूपेश ने लिखा गडकरी को पत्र

रायपुर, 14 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय सडक़ मंत्री नितिन गडक़री को पत्र लिखकर राज्य में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है।

श्री बघेल ने श्री गडकरी को भेजे गये पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 रायपुर-दुर्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग-30 रायपुर-धमतरी फोरलेन सडक़, राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पत्थलगांव-कुनकुरी मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-111 बिलासपुर-पतरापाली-कटघोरा-शिवनगर-अम्बिकापुर मार्गों के निर्माण कार्यो को निर्माण शीघ्र कराने का अनुरोध किया है।

श्री बघेल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-53 रायपुर-दुर्ग के मध्य टाटीबंध चौक का उल्लेख करते हुए पत्र में कहा कि उनके(गडकरी) द्वारा 10 सितम्बर 18 को प्रदेश प्रवास के दौरान 100 करोड़ रूपए की लागत से यहां फ्लाई ओवर निर्माण करने घोषणा की गई थी जिसका एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।श्री बघेल ने यहां सुगम यातायात के लिए फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की।

लक्ष्मण

वार्ता

image