Friday, Apr 19 2024 | Time 10:46 Hrs(IST)
image
खेल


भुवनेश्वर हैमस्ट्रिंग चोट से अगले 2-3 मैचों से बाहर

भुवनेश्वर हैमस्ट्रिंग चोट से अगले 2-3 मैचों से बाहर

मैनचेस्टर, 17 जून (वार्ता) ओपनर शिखर धवन की चोट से परेशान चल रही भारतीय टीम को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बाएं पैर के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अगले 2-3 मैचों से बाहर हो जाने से गहरा झटका लगा है।

भुवनेश्वर को पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को विश्व कप मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए हैमस्ट्रिंग चोट आयी थी जिसके बाद वह शेष मैच से बाहर हो गए थे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर की चोट को हालांकि हल्का बताया है लेकिन साथ ही कहा है कि वह 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ और 27 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे और संभवत: 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर रह सकते हैं।

भुवनेश्वर अपने तीसरे ओवर के बीच में अपनी मांसपेशियां खिंचा बैठे और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा। भुवनेश्वर के ओवर की बची दो गेंद अपना पहला विश्व कप मैच डाल रहे आलराउंडर विजय शंकर ने डाली और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। शंकर ने इमाम उल हक़ को सात रन पर पगबाधा कर दिया।

भुवनेश्वर के मैदान से बाहर जाने के बाद भुवनेश्वर को टीम फिजियो पैतृक फरहार्ट ने देखा। भारतीय टीम प्रबंधन की तरफ से कल बताया गया था कि भुवनेश्वर की बायीं हैमस्ट्रिंग में जकड़न है और वह मैच के शेष हिस्से में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

भारत को यह दूसरा झटका लगा है। इससे पहले बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन अपने अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण अगले 10-12 दिन के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं और शिखर को लेकर टीम प्रबंधन ने अभी फैसला लेना है।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image