Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अर्द्धसैनिक बलों की साईकिल यात्रा रैली राजस्थान पहुंची

अर्द्धसैनिक बलों की साईकिल यात्रा रैली राजस्थान पहुंची

बाड़मेर 14 सितम्बर (वार्ता) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं वर्षगांठ के स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित अर्द्धसैनिकों बलों की साईकिल यात्रा रैली आज राजस्थान में प्रवेश किया।

साईकिल यात्रा के सीमांत बाड़मेर सरहद पर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं लोगों ने इसका स्वागत किया। इस मौके बल के उपमहनिरीक्षक गुरपाल सिंह ने रैली में भाग ले जवानों का स्वागत किया। बीएसएफ की देखरेख में गुजरात के पोरबंदर से गत सात सितंबर को रवाना हुई इस रैली में बीएसएफ, सीआरपीएफ, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एनएसजी, शस्त्र सीमा बल, असम राइफल के पांच सौ जवान भाग ले रहे हैं।

रैली धोराजी, राजकोट, मोरबी, जूना कटारिया, आडेसर, राधनपुर, थराद, राणोदर, दूधू, बाड़मेर, फतेहगढ, जैसलमेर, पोकरण, बाप, कोलायत, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, चूरू एवं झुंझनूं होते हुए हरियाणा में प्रवेश कर नारनौल, रेवाड़ी एवं गुरुग्राम होते हुए दो अक्टूबर को नई दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य देशवासियों के मन में अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति का संदेश फैलाना है।

भाटी रामसिंह जोरा

वार्ता

image