दुनियाPosted at: Oct 5 2024 7:34PM बाइडेन ने इजरायल से नागरिकों को नुकसान न पहुंचाने का किया आग्रह
वाशिंगटन, 05 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को दोहराया कि इजरायल को हिजबुल्लाह जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ने और अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन उसे ऐसे अभियानों के दौरान यह प्रयास करना चाहिये कि आम नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचे।
श्री बाइडेन ने व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पिछले कुछ दिनों से जो हो रहा है वह मध्य पूर्व को एक पूर्ण क्षेत्रीय युद्ध के समीप लेकर जा रहा है।
उन्होंने तर्क दिया कि मौजूदा स्थिति से निपटने के लिये अमेरिकी रणनीति को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित पूरी दुनिया में अमेरिका के सहयोगियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
उन्होंने कहा, “ इजरायल को अपने ऊपर न केवल ईरानियों की ओर से बल्कि हिजबुल्लाह से लेकर हूती की ओर से होने वाले क्रूर हमलों का जवाब देने का पूरा अधिकार है, लेकिन वास्तविकता यह है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि इसमें आम नागरिकों को कम से कम नुकसान हो और इसके लिये बहुत अधिक सावधान रहना होगा। ”
अभय.श्रवण
वार्ता