दुनियाPosted at: Sep 18 2024 4:42PM बाइडेन विश्व नेताओं के साथ करेंगे बैठक
वाशिंगटन, 18 सितंबर (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों पर वार्ता करने के लिये 23-25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के इतर विश्व नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार को कहा,“23-25 सितंबर को श्री बाइडेन संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में शामिल होने के लिये संरा मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर जायेंगे। वह मंगलवार को महासभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरों से निपटने, वैश्विक समृद्धि को आगे बढ़ाने तथा मानवाधिकारों की रक्षा में सहयोग पर चर्चा करने के लिए विश्व नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि यूएनजीए का 79वां सत्र 10 सितंबर को शुरू हुआ। वार्षिक बहस 24-28 सितंबर और 30 सितंबर को होगी।
श्रद्धा.संजय
वार्ता