Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वक्फ संपत्तियों की जांच में होगा बड़े नामों का खुलासा : रिजवी

वक्फ संपत्तियों की जांच में होगा बड़े नामों का खुलासा : रिजवी

लखनऊ, 13 अक्टूबर (वार्ता) वक्फ संपत्तियों में अनियमितताओं की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) से कराने के उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुये शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की खरीद फरोख्त में बड़े नामो का खुलासा हो सकेगा।

श्री रिजवी ने रविवार को एक वीडियो जारी करते हुये योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा और धर्मगुरू मौलाना काल्बे जव्वाद पर भी वक्फ संपत्तियों को अवैध तरीके से बेचे जाने का आरोप लगाया और सरकार से जांच में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि मोहसिन रजा ने कांग्रेस में रहने के दौरान अपने प्रभाव का दुरूपयोग किया और उनके भाई और मां ने वक्फ की कई संपत्तियां बेंची। यहां तक कि जहां उनके नाना-नानी की कब्र थी वो जमीन भी बेंच दी। रिजवी ने जांच के फैसले का स्वागत करते हुए वक्फ बोर्ड द्वारा पूरा सहयोग किए जाने की बात कही।

श्री रिजवी ने बाबरी मामले के पक्षकार कल्बे जव्वाद पर भी वक्फ संपत्तियां बेचने का आरोप लगाया और कहा कि वक्फ बोर्ड केन्द्र सरकार और सीबीआई की खरीद फरोख्त करने वालों की सूची दस्तावेजों के साथ मुहैया करायेगा ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। प्रयागराज कोतवाली और लखनऊ के हजरतगंज में दर्ज मुकदमों को इसका आधार बनाया गया है।

प्रदीप

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image