Tuesday, Apr 23 2024 | Time 10:59 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार के गौरवशाली अतीत को पुन: प्राप्त करना लक्ष्य : नीतीश

बिहार के गौरवशाली अतीत को पुन: प्राप्त करना लक्ष्य : नीतीश

हाजीपुर, 19 फरवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के गौरवशाली अतीत को फिर से प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।

श्री कुमार ने आज 315 करोड़ रुपये की लागत से वैशाली में 72 एकड़ क्षेत्र में निर्मित होने वाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैशाली को ऐतिहासिक भूमि बताया और कहा कि वैशाली ने विश्व को पहला गणतंत्र दिया। इस धरती से भगवान बुद्ध और भगवान महावीर का भी संबंध रहा है। भगवान बुद्ध के जीवन काल में बौद्ध धर्मावलंबियों का जो यहां संघ बना था, उसमें पहली बार यहीं पर महिलाओं को भी शामिल किया गया था, इसलिए यह नारी सशक्तिकरण की भी भूमि रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार की सेवा का भार जब से हमें मिला, उस समय से ही हमलोगों ने न्याय के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुये हर क्षेत्र में कार्य किया। इसके साथ ही बिहार के गौरवशाली इतिहास को ध्यान में रखते हुए भी अनेक काम किये गए। हमारा लक्ष्य है कि हम राज्य के गौरवशाली अतीत की उस ऊंचाई को पुनः प्राप्त करें।”

सतीश सूरज

जारी वार्ता

image