Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार ने अनुमान से अधिक 18034 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर तोड़े सारे रिकॉर्ड

बिहार ने अनुमान से अधिक 18034 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर तोड़े सारे रिकॉर्ड

पटना 19 जनवरी (वार्ता) जल-जीवन-हरियाली और शराबबंदी के पक्ष में तथा दहेजप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट हुए अनुमान से ज्यादा पांच करोड़ 16 लाख 71 हजार 389 लोगों ने आज बिहार में लक्ष्य से अधिक 18034 किलोमीटर (किमी) की दुनिया की अबतक की सबसे लंबी कतारबद्ध मानव श्रृंखला बनाकर पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

बिहार में आज बनने वाली मानव श्रृंखला के 16351 किलोमीटर लंबी होने और इसमें चार करोड़ 27 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन राजधानी पटना समेत सभी 38 जिले में आज दिन के साढ़े 11 बजे से 12 बजे तक न केवल उम्मीद से अधिक लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर जल-जीवन-हरियाली और शराबबंदी के पक्ष में तथा दहेजप्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी श्रृंखला बनाई बल्कि लोगों की एकजुटता से इसकी लंबाई भी अनुमान के पार पहुंच गई।

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बिहारवासियों ने 18034 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई, जिसमें बच्चों समेत कुल 51671389 लोग शामिल हुए। इस श्रृंखला में मुख्य मार्ग एवं उप मार्ग पर 34550015 लोगों ने, वार्ड स्तर पर 11344586 लोगों ने और विद्यालय परिसर में (वर्ग एक से चार के छोटे बच्चे) 5776788 ने सहभागिता की जिससे एक बार पुनः बिहार ने इतिहास बनाया और विश्व की सबसे बड़ी शृंखला बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में बिहार ने नशामुक्ति के पक्ष में एकजुट होकर विश्व की सबसे लंबी 11292 किलाेमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था। इसके अगले वर्ष 2018 में बिहार ने दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ 13654 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। लेकिन, 19 जनवरी 2019 को बिहार ने जल-जीवन-हरियाली एवं नशामुक्ति के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ 18034 किलोमीटर की लंबी मानव श्रृंखला बनाकर पहले के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

सूरज

जारी (वार्ता)

More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image