Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:01 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नई शिक्षा नीति पर सुझाव देने के लिए बिहार ने मांगा है और समय

नई शिक्षा नीति पर सुझाव देने के लिए बिहार ने मांगा है और समय

पटना 26 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति 2019 पर सुझाव देने के लिए केंद्र सरकार से समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया है।

विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल समाप्त होने के बाद भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) के सदस्य नई शिक्षा नीति वापस लो का नारा लगाते हुए सदन के बीच में आकर हंगामा करने लगे । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाकपा माले के सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया और उसके बाद कहा कि अभी नई शिक्षा नीति 2019 बनी नहीं है । केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के संबंध में राज्यों से 31 जुलाई तक सुझाव देने को कहा है ।

श्री कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में है और राज्य के अन्य हिस्से में सूखे की स्थिति है । ऐसे में इस माह के अंत तक बिहार सरकार नई शिक्षा नीति के संबंध में सुझाव नहीं दे पाएगी । उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सुझाव देने के लिए और समय देने की मांग की गई है ।

शिवा सूरज

जारी (वार्ता)

image