Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
States


बिहार किसी की निजी जागीर नहीं : नीतीश

बिहार किसी की निजी जागीर नहीं : नीतीश

पटना 27 सितंबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू के पाकिस्तान को कश्मीर के साथ बिहार देने के बयान पर तीखा हमला बाेलते हुये आज कहा कि उनके बयान से ऐसा लगता है कि वह बिहार के ‘माई-बाप’ हैं। श्री कुमार ने यहां सरकार के सात निश्चयों में दो निश्चय ‘हर घर नल का जल’ तथा ‘शौचालय का निर्माण, घर का सम्मान’ योजना के शुभारंभ के दौरान अपने संबोधन में श्री काटजू का नाम लिये बगैर कहा, “इन दिनों कुछ लोगों को छपने की बीमारी लगी है और इसके लिए उनके पास एक सरल रास्ता है बिहार के बारे में उल्टे बयान देना। ऐसे ही एक महाशय है जिन्होंने कह दिया कि पाकिस्तान को कश्मीर दे दिया जाए लेकिन शर्त यह है कि उसे बिहार भी लेना होगा। इस बयान से ऐसा लगता है कि वह बिहार के माई-बाप हैं।” मुख्यमंत्री ने तल्ख लफ्जों में कहा कि बिहार किसी की निजी जागीर और किसी की बपौती नहीं हैं कि वह अपनी कुंठा निकालने के लिए बिहार को दूसरों को देते रहें। उन्होंने बिहार को चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक की धरती बताया और कहा कि बिहार वह धरती है जहां से उस वृहद् भारतवर्ष पर शासन का संचालन हुआ जो वास्तविक रूप से वर्तमान में भारत का भाग बचा ही नहीं। बिहार का अपना गौरवशाली इतिहास है। यह वह धरती है जहां आर्यभट्ट ने शून्य का आविष्कार किया और चाणक्य ने अर्थशास्त्र की रचना की। इसकी अपनी एक गरिमामयी पहचान है इसलिए कोई घर बैठे बिहार के माई-बाप बनने की कोशिश न करें। श्री कुमार ने श्री काटजू के इस बयान का कारण बताने के क्रम में तंज कसते हुये कहा, “इन दिनों बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी से कुछ लोगों को काफी परेशानी हो गई है। वह सोचते हैं कि बिहार जाएंगे तो रात बितायेंगे कैसे तो इसका इलाज बस यह है कि बिहार को पाकिस्तान को दे दो।” उल्लेखनीय है कि विवादस्पद बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने अपनी फेसबुक पेज पर लिखा है कि पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद काटजू ने सफाई देते हुए यह कहा कि वह बस मजाक कर रहे थे। 

image