Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


प्रधान सचिव ने बताया कि बेगूसराय में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) की 20 एकड़ जमीन तथा मधुबनी जिले के झंझारपुर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना के लिए 20.32 एकड़ भूमि स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि बिहार विकास मिशन को राज्य स्कीम के तहत सहायक अनुदान मद में उपबंधित एक अरब 50 करोड़ रुपये में से चालू वित्त वर्ष के लिए 85 करोड़ रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।
प्रधान सचिव ने बताया कि पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल में प्रस्तावित उपकारा के निर्माण के लिए 34 करोड़ 66 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल सात प्रस्ताव स्वीकृत किये गये हैं।
सूरज रमेश
वार्ता
image