Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:33 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


श्री कुमार ने कहा कि बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए शुरू की गई सात निश्चय योजना का परिणाम सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर किए गए कार्य, शहरी विकास और ग्रामीण विकास के लिए उठाए गए कदमों का भी लाभ अब आम लोगों को मिलने लगा है।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि वह युग तो समाप्त हो गया है अब लालटेन भी समाप्त हो जाऐगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता, उसी तरह मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है।
श्री कुमार ने कहा कि श्री उमाकांत चौधरी महामानव थे और उनके द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य और समाज सेवा का अनुसरण किया जाना चाहिए।
सं सूरज उमेश
वार्ता
image