Friday, Mar 29 2024 | Time 04:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


श्री कुमार ने कहा कि वह मिथिला की धरती को नमन करते हैं और विद्यापति की इस धरती के प्रति उनके मन मे सदैव सम्मान का भाव रहता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता उसी तरह मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दरभंगा हवाईअड्डे के लिए 30 एकड़ जमीन राज्य सरकार अधिग्रहण करके दे चुकी है इसलिए हवाईअड्डे का काम जल्द से जल्द पूर्ण हो ताकि देश के किसी भी हिस्से में या देश के बाहर जाने के लिए इस इलाके के लोगों को पटना न जाना पड़े।
सभा को भवन निर्माण मंत्री एवं दरभंगा जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी एवं स्वर्गीय उमाकांत चौधरी के सुपुत्र प्रोफेसर अजय चैधरी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, बिहार राज्य योजना पर्षद् के सदस्य संजय झा, विधायक अमरनाथ गामी, संजय सरावगी, शशिभूषण हजारी एवं सुनील चौधरी, पूर्व विधायक इजहार अहमद, पूर्व विधायक गोपाल जी ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद् विनोद कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद् मिश्री लाल यादव, पूर्व विधान पार्षद् रूदल राय, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) जिलाध्यक्ष सुनील भारती, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) जिलाध्यक्ष गगन झा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सूरज उमेश
वार्ता
image