Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सूखे चारे की 37 प्रतिशत, हरे चारे की 60 प्रतिशत और कान्संट्रेट चारे की 42 प्रतिशत कमी है। उन्होंने बताया कि कम्फेड की ओर से पटना, मुजफ्फरपुर और रांची में पशु आहार की 460 मिट्रिक टन उत्पादन क्षमता की तीन कारखाने कार्यरत हैं।
श्री मोदी ने बताया कि बिहार में पशु प्रजनन नीति का गठन किया गया है, जिसके तहत किस नस्ल के पशु को किस क्षेत्र में विकसित किया जाए और उसके कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दिया जा रहा है। बक्सर जिले के डुमरांव में केंद्र सरकार के ‘गोकुल ग्राम मिशन’ के तहत आठ करोड़ रुपये की लागत से गायों के देशी नस्ल के विकास की योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में पशुओं को पांच करोड़ से ज्यादा टीका लगया गया है। पशुओं के इलाज के लिए चलंत वैन की व्यवस्था की गई है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में बिहार मछली और सब्जी उत्पादन में तीसरे, गेहूं एवं धान के उत्पादन में छठे तथा दूध के उत्पादन में नौवें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005-06 में मछली का उत्पादन जहां 2.80 लाख मिट्रिक टन था वहीं वर्ष 2017-18 में बढ़कर 5.78 लाख मिट्रिक टन हो गया। उन्होंने कहा कि पशु वैज्ञानिक बिहार की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पशुओं के नस्ल सुधार, बेहतर आहार और देखभाल का सुझाव दें।
सूरज उमेश
वार्ता
image