Friday, Apr 26 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लोजद नेता ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली इस सरकार का हर फैसला जनविरोधी है। चाहे वह वैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करना हो, बैंकों को नष्ट करना हो या देश के संविधान की अवज्ञा करनी हो। भाजपा उन सब कामों में निपुण है, जो देश को बर्बादी की राह पर ले जाती हैं। देश की मौजूदा स्थिति से लोग तंग आ चुके हैं।
श्री यादव ने कहा, “मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि सत्तारूढ़ दल सरकार चलाने के अपने तरीके में बदलाव क्यों नहीं लाना चाहती जब समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों द्वारा सरकार के हर फैसले का विरोध सार्वजनिक रूप से देखा जा रहा है। मैं केंद्र सरकार और सत्तारूढ़ दल को सलाह देना चाहता हूं कि हमारे संविधान में निर्धारित मानदंडों का पालन करे और सत्ता में बने रहने के लिए ओछी राजनीति करने से बाज आयें।”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती सईद के नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने के दावे के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका जताते हुये बुधवार शाम विधानसभा भंग कर दी।
सूरज उमेश
वार्ता
image