Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस के जरिये खरीददारी, नेशनल एकेडमिक डिपोजिटोरी सिस्टम के कार्यान्वयन, लोक शिकायत कोषांग के संचालन, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की वेबसाइटों के आधुनिकीकरण बिंदुओं पर राज्यपाल सचिवालय द्वारा पूर्वनिर्गत निदेशों की अनुपालन स्थिति की समीक्षा की।
राज्यपाल सचिवालय में नवनियुक्त सलाहकार (उच्च शिक्षा) एवं प्रमुख शिक्षाशास्त्री प्रो. आर. सी. सोबती ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के सुधार प्रयासों को और अधिक तेज करना होगा तथा सारी योजनाओं का कार्यान्वयन समय-सीमा के भीतर पूरा करना होगा।
बैठक में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन, राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, राज्यपाल सचिवालय में कार्यरत सलाहकार (उच्च शिक्षा) प्रो. आर. सी. सोबती (पूर्व कुलपति, पंजाब विश्वविद्यालय) सहित शिक्षा विभाग एवं राज्यपाल सचिवालय के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सूरज
वार्ता
image