Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:51 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार का स्वास्थ्य विभाग मना रहा आजादी का अमृत उत्सव : मंगल

बिहार का स्वास्थ्य विभाग मना रहा आजादी का अमृत उत्सव : मंगल

पटना 26 सितंबर (वार्ता) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में विभाग पूरे बिहार में अमृत उत्सव मना रहा है, जिसके तहत राज्यभर के स्कूल-कॉलेजों में एचआईवी, टीबी और रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

श्री पांडेय ने रविवार को यहां बताया कि यह कार्यक्रम इस वर्ष 12 अगस्त से शुरू हुआ, जो अगले साल 30 अगस्त तक चलेगा। बारह अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। इस मौके पर देशभर के करीब पचास हजार बच्चों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया था, जिसमें से सबसे अधिक उपस्थिति बिहार के बच्चों की थी।

मंत्री ने कहा कि यह आयोजन राज्य के 75 स्कूलों और 75 कॉलेजों में करना तय था, लेकिन प्रदेश के लोगों के उत्साह को देखकर आयोजन स्थल की संख्या अधिक हो गयी। 12 अगस्त से 20 अगस्त तक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें 64 स्कूल के 3158 बच्चों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा नौ अन्य गतिविधियां भी आयोजित हुई, जिसमें 107 बच्चों ने भाग लिया। वहीं शाॅर्ट वीडियो प्रतियोगिता में 85 कॉलेजों के 2058 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

श्री पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर 84 अन्य कार्यक्रम भी हुए, जिसमें 4302 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने बताया कि दोनों कोटि में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच-पांच विद्यर्थियों को एक दिसंबर को विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि अमृत उत्सव का दूसरा चरण 12 अक्टूबर और तीसरा चरण एक दिसम्बर से चिह्नित कॉलेजों में शुरू होगा। पहले चरण की तरह दूसरे और तीसरे चरण में भी बिहार अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज सुनिश्चित करेगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एचआईवी, टीबी और रक्तदान कार्यक्रम से संबंधित कई जानकारियां दी जाएंगी।

सूरज

वार्ता

image