Friday, Apr 26 2024 | Time 02:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत अत्यन्त समृद्ध: टंडन

बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत अत्यन्त समृद्ध: टंडन

पटना, 03 नवम्बर (वार्ता)बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को अत्यन्त समृद्ध बताया और कहा कि इसपर सभी को गौरवान्वित होना चाहिए।

श्री टंडन ने यहां एक निजी चैनल द्वारा आयोजित ‘स्टेट ऑफ दि स्टेट कॉनक्लेव’ का उद्घाटन करते हुए कहा, “बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत अत्यन्त समृद्ध रही है। इस पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए। स्वाभिमान हमें राष्ट्रप्रेम से जोड़ता है और हम अपने देश और प्रदेश के नवनिर्माण के लिए संकल्पित होते हैं। युवा पीढ़ी भी इसी गौरव-बोध से प्रेरित होकर भारत एवं बिहार के नवनिर्माण हेतु तत्पर होगी।”

राज्यपाल ने कहा कि अपनी जड़ों से जुड़े रहकर ही समुचित अवसर उपलब्ध होने पर विकास के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केवल नकारात्मक नजरिये से न तो देश और समाज का नवनिर्माण हो सकता है और न ही विकास की प्रक्रिया तेज हो सकती है। उन्होंने कहा, “ हम ‘प्रोटोकॉल’ के निर्वहन में पूरा विश्वास रखते हैं लेकिन सच्चाई को कबूलने से भी परहेज नहीं करते। ‘प्रोटोकॉल’ की जकड़नों में उनका विश्वास नहीं है।”

सतीश

जारी वार्ता

image