Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार हर क्षेत्र में करे तरक्की : पाटिल

बिहार हर क्षेत्र में करे तरक्की : पाटिल

पटना 06 अगस्त (वार्ता) बिहार के पूर्व राज्यपाल एवं जाने माने शिक्षाविद् डॉ. डी. वाई. पाटिल ने आज कहा कि उनकी इच्छा है कि बिहार हर क्षेत्र में तरक्की करता रहे और इसके लिए वह राज्य में मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते हैं।

श्री पाटिल ने यहां फुलवारीशरीफ के कुरकुरी में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में मेडिकल कॉलेज खोलने की उनकी इच्छा है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 30 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध हो जाएगी।

पूर्व राज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद पटना जिले के मसौढ़ी के रहने संजय सिन्हा के पुत्र ओम प्रकाश को उनके मुंबई स्थित मेडिकल कॉलेज मेें नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री प्रकाश को वह अपने साथ मुंबई ले जाएंगे।

image