Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:42 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार: हरित आवरण बढ़ाने के लिए सड़कों के किनारे लगेंगे पेड़

बिहार: हरित आवरण बढ़ाने के लिए सड़कों के किनारे लगेंगे पेड़

पटना, 27 सितम्बर (वार्ता) बिहार के हरित आवरण बढ़ाने के लिए अब राज्य में सड़कों के किनारे पेड़ लगाये जायेंगे।

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बिहार के हरित आवरण को बढ़ाने के लक्ष्य को देखते हुए सड़कों के किनारे पेड़ लगाएं जाएं और जिन सड़कों के किनारे ज्यादा ऊंचाई है वहां दो कतार में पेड़ लगाए जाएं।

श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार सड़कों की गुणवत्ता एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दे रही है। राज्य में सड़कों की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए सतत् निगरानी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की आबादी बढ़ रही है, वाहनों की संख्या बढ़ रही है, अतः सड़कों के निर्माण के साथ-साथ उनका रख रखाव भी जरुरी है इसके लिए नई रोड मेंटनेंस पॉलिसी बनायी गयी है। पुलों के मेंटनेंस पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग की बैठक कर बनायी जा रही पुल मेंटनेंस पॉलिसी को अंतिम रूप दें।

सतीश

जारी वार्ता

image