राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Jul 12 2024 8:56PM विशेष दर्जा या विशेष पैकेज से बिहार भी विकसित प्रदेश बनेगा : चौधरी
पटना 12 जुलाई (वार्ता) बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने आज कहा कि विशेष दर्जा या विशेष अर्थिक पैकेज मिलने पर बिहार भी विकसित प्रदेशों की श्रेणी में शामिल होगा।
श्री चौधरी ने शुक्रवार को यहां जदयू प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार को सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला प्रदेश बनाया है। अगर हमें विशेष राज्य का दर्जा या विशेष अर्थिक पैकेज मिलता है तो निश्चित ही बिहार भी विकसित प्रदेशों की श्रेणी में शामिल होगा।
मंत्री ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि 17 महीनों तक ग्रामीण कार्य विभाग श्री यादव के पास था लेकिन उन्होंने पुल-पुलियों को रक्षित करने के लिए कोई नई नीति नहीं बनाई।
श्री चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में लाखों पुल-पुलियों का निर्माण हुआ। कुछ घटनाओं को आधार बनाकर सरकार पर सवाल खड़े करना उचित नहीं है। हमारी सरकार संवेदनशील है और जिस भी अभियंता या अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास श्री नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।
सूरज शिवा
वार्ता