Friday, Mar 29 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में शीघ्र लागू होगा सवर्ण आरक्षण : सुशील

बिहार में शीघ्र लागू होगा सवर्ण आरक्षण : सुशील

पटना 20 जनवरी (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने वाला कानून शीघ्र लागू होगा।

श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि ऊंची जाति के गरीबों को सरकारी नौकरियों और शिक्ष्ण संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनने के बाद गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने इसे अपने-अपने राज्यों में लागू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब बिहार सरकार भी गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का कानून जल्द लागू करेगी। भाजपा नेता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का नाम लिये बगैर कहा कि जो दल अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे भूल कर संसद में चीख-चीख कर आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के आरक्षण का विरोध कर रहे थे, उन्हें अगले हर चुनाव में इस वादाखिलाफी का जवाब देना होगा।

सूरज

जारी (वार्ता)

image