Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पिपिली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजद उम्मीदवार महारथी आगे

पिपिली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजद उम्मीदवार महारथी आगे

भुवनेश्वर 03 अक्टूबर (वार्ता) ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी विधानसभा उपचुनाव में पिपिली सीट पर दूसरे दौर की मतमणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अश्रित पटनायक से 3317 मतों से आगे चल रहे हैं।

श्री महारथी को अभी तक 9030 वोट मिले है, श्री पटनायक को 5713 और कांग्रेस उम्मीदवार बोसवोकेशन हरिचन्दन को 981 वोट मिले हैं। वहीं अन्य सात उम्मीदवारों में से कोई भी 100 वोट हासिल करने में कामयाब नहीं रहा है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष चार अक्टूबर को बीजद विधायक प्रदीप महारथी के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी और इस सीट पर 30 सितंबर को मतदान हुआ था। इस विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव विभिन्न कारणों से तीन बार स्थगित करना पड़ा था।

बीजद के दिवंगत प्रदीप महारथी ने छह बार यहां से चुनाव जीता था। उन्होंने 1985 में दुबारा और जनता दल के उम्मीदवार के रूप में 1990 में और वर्ष 2000, 2004, 2009 और 2014 में चार बार बीजद उम्मीदवार के रूप में इस सीट से विजयी हुए थे। बीजद ने इस बार पीपिली क्षेत्र के उपचुनाव में श्री महारथी के पुत्र रुद्र प्रताप महारथी को चुनावी मैदान में उतारा है।

उप्रेती, संतोष

वार्ता

image