Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:45 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में भाजपा, सहयोगी दलों ने डेयरी किसानों को सब्सिडी देने की मांग की

महाराष्ट्र में भाजपा, सहयोगी दलों ने डेयरी किसानों को सब्सिडी देने की मांग की

औरंगाबाद, 20 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अौर उसके सहयोगी दलों ने सोमवार को यहां कलेक्टर से मुलकात की और कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकट के कारण किसानों की आय प्रभावित होने पर उनके लिए सिब्सिडी की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

महाराष्ट्र में एक अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन के तहत प्रदेशभर के भाजपा नेता प्रशासनिक अधिकारियों से मिल रहे हैं और उन्हें दूध के पाउच के साथ-साथ ज्ञापन सौंप रहे हैं।

औरंगाबाद पार्टी अध्यक्ष विजय ऑटडे के नेतृत्व में सांसद भागवत कराड, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे, विधायक अतुल सेव और अन्य लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम अपनी मांगों की सूची सौंपी।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट से निपटने के कारण डेयरी किसानों को आर्थिक रूप झटका लगा है और भगवा पार्टी ने किसानों को दूध पर प्रति लीटर 10 और मिल्क पाउडर पर प्रति किलोग्राम 50 रुपए की सब्सिडी की मांग की और साथ ही दूध की खरीद 30 रुपए प्रति लीटर तय करने को कहा।

उप्रेती.श्रवण

वार्ता

image