श्रीनगर, 05 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी।
भाजपा कार्यकर्ता आज यहां जवाहर नगर पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए और हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा और पार्टी का झंडा लेकर राष्ट्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगाए। महिलाओं सहित भाजपा कार्यकर्ता ‘जम्मू-कश्मीर आजाद हुआ पांच अगस्त को’नारे लगा रहे थे ।
इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए भाजपा कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि आज के दिन जम्मू-कश्मीर का भारत संघ में पूर्ण विलय हुआ था, जो लोगों के लिए जश्न मनाने लायक है।
इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भाजपा को जश्न मनाने और दूसरों को जेल में बंद करने की अनुमति देने के लिए सरकार पर निशाना साधा।
श्री अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा , “जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए यही होता है। मुट्ठी भर भाजपा नेताओं को आज जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जबकि जो लोग जम्मू-कश्मीर के साथ जो कुछ हुआ उसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे, उन्हें घाटी भर में घरों में बंद कर दिया गया है।”
पांच साल पहले आज ही के दिन केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।
सोनिया अशोक
वार्ता