Saturday, Dec 7 2024 | Time 13:48 Hrs(IST)
image
भारत


भाजपा ने खड़गे और राहुल की चुनाव आयोग से शिकायत की

भाजपा ने खड़गे और राहुल की चुनाव आयोग से शिकायत की

नयी दिल्ली 11 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'आपत्तिजनक' भाषणों की चुनाव आयोग से शिकायत की और उनके विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पार्टी महासचिव अरुण सिंह, भाजपा नेता संजय मयूख, ओम पाठक और प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार शाम यहां चुनाव आयोग में जाकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के विरुद्ध शिकायत का ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं के भाषणों को उद्धृत करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग के परामर्श और निर्देशों के अलावा भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने के लिए भारतीय न्याय संहिता, 2023 (बीएनएस) की धारा 152, सार्वजनिक अराजकता को बढ़ावा देने वाले बयान के लिए धारा 353 (1) तथा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम सहित कोई बयान, झूठी जानकारी, अफवाह या रिपोर्ट प्रकाशित या प्रसारित करने एवं चुनाव के संबंध में वर्गों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 का उल्लंघन किया है।

ज्ञापन में कहा गया कि भारत के संविधान द्वारा अधिदेशित स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित किए जाते हैं। केवल कांग्रेस पार्टी और श्री राहुल गांधी सहित इसके कुछ नेताओं पर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में देश के कानून, एमसीसी एवं आयोग की विशिष्ट सलाह और निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हम आयोग से दृढ़तापूर्वक अनुरोध कर सकते हैं कि वह कांग्रेस और उसके नेता श्री राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता और लागू चुनावी कानूनों की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए निरंतर अप्रमाणित, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय अभियान का संज्ञान ले। इसलिए, हम आयोग से अनुरोध करते हैं कि चुनाव प्रचार के शेष कार्यकाल के दौरान श्री राहुल गांधी को झूठ बोलने पर फटकारें, निंदा करें और रोकें। इसके अलावा उपरोक्त धाराओं के तहत श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और श्री राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दें।

सचिन , जांगिड़

वार्ता

More News
राजनाथ  कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

राजनाथ कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

07 Dec 2024 | 12:22 PM

नई दिल्ली 7 दिसंबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री और रूस के रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव मंगलवार को मास्को में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। दोनों नेता सैन्य-से-सैन्य और औद्योगिक सहयोग सहित रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण श्रृंखला की समीक्षा करेंगे। वे आपसी हित के समसामयिक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

see more..
आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत

आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

see more..
सरकार ने भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने को कहा

सरकार ने भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने को कहा

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) सीरिया में बिगड़े हालात के बीच सरकार ने शुक्रवार रात भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा करने से गुरेज करने और सीरिया में रहने वालों से भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा।

see more..
ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कपिल शर्मा

ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कपिल शर्मा

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नई दिल्ली, 07 दिसंबर (वार्ता ) कॉमेडियन कपिल शर्मा को एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

see more..
image