Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किशनगंज में भाजपा-कांग्रेस को लगा झटका, एआईएमआईएम के कमरुल 10204 मतों से विजयी

किशनगंज में भाजपा-कांग्रेस को लगा झटका, एआईएमआईएम के कमरुल 10204 मतों से विजयी

पटना 24 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में कांग्रेस की पारंपरिक विधानसभा सीट रही किशनगंज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कब्जा जमाने की कोशिशों को जबरदस्त झटका देते हुये ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पहली बार आज इस क्षेत्र में जीत का परचम लहराया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के कमरुल होदा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की स्वीटी सिंह को 10204 मतों के भारी अंतर से पराजित कर दिया। श्री होदा ने कुल 70469 वोट हासिल किये जबकि श्रीमती सिंह को 60265 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

इस दौरान मजेदार वाकया यह रहा कि कांग्रेस की पारंपरिक विधानसभा सीट माने जाने वाली किशनगंज के दो बार के विधायक एवं किशनगंज के वर्तमान सांसद डॉ. जावेद आजाद की मां एवं कांग्रेस प्रत्याशी सईदा बानों को महज 25285 वोट मिले। इससे पूर्व वर्ष 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में किशनगंज सीट से कांग्रेस के टिकट पर डॉ. आजाद विजयी हुये थे।

उल्लेखनीय है कि किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2015 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जावेद आजाद को जीत मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें किशनगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। डॉ. जावेद के सासंद बनने के कारण किशनगंज विधानसभा सीट सीट खाली हुई थी।

सूरज शिवा

वार्ता

image