Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा सरकार कोरोना के मामले में लाए श्वेत पत्र: कांग्रेस

भाजपा सरकार कोरोना के मामले में लाए श्वेत पत्र: कांग्रेस

भोपाल, 30 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज राज्य में कोरोना एवं विभिन्न वर्गो की अन्य परेशानियों को लेकर मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि कोरोना के मामले में भी यह सरकार लोगों के सामने सच नहीं ला रही, इसलिए सरकार को इस मामले में श्वेत पत्र जारी करना चाहिये।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पी सी शर्मा और पूर्व मंत्री एन पी प्रजापति ने पत्रकारों को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस किसानों समेत राज्य के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए, लेकिन भाजपा सरकार को यह रास नही आया और उसने अलौकतांत्रिक तरीके से साढ़े तीन महीने पहले कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का अपदस्थ कर दिया।

श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 20 लाख किसानों की कर्जमाफी की आम जनता को बिजली बिल में राहत दी, अन्य वर्गो के लिए अन्य कदम उठाए , लेकिन मौजूदा सरकार ने किसानों की रिणमाफी में विराम लगा दिया, बिजली बिजली बढा दिए गए। इसके चलते अन्य वर्ग भी सरकार की इस कार्य प्रणाली से परेशान है।

श्री पटवारी का आरोप है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल बनाने में समय लगा दिया और अब इसका विस्तार करने में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड रही है।

इस तरह उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य मतें कोरोना को लेकर हालात ठीक नहीं है और सरकार इससे संबंधित आंकड़े छिपा रही है। राज्य में कोरोना के कारण मौत अधिक हुयी, लेकिन सरकारी आंकड़े में इन्हे कम करके दिखाया जाता है। इसलिए इस पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

बघेल

वार्ता

More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image