Friday, Mar 29 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप विपक्ष की आवाज दबाने का लगाया आरोप

भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप विपक्ष की आवाज दबाने का लगाया आरोप

रायपुर 28 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके को ज्ञापन सौंपकर राज्य में विपक्ष की आवाज को कुचलने तथा उसके लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन किए जाने का आरोप लगाया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सुश्री उईके से भेंट की।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कबीरधाम जिले के विकासखंड मुख्यालय पंडरिया में किसानों और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं द्वारा रैली के जरिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन एसडीएम द्वारा ज्ञापन लेने से इंकार करने के बाद किसानों और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन की कॉपी वहीं जलाकर प्रदर्शन किया।

इस मामले में पहले तो पुलिस ने किसी भी प्रकार जन-धन की हानि नहीं होने के कारण एफआईआर करने से मना कर दिया था, लेकिन देर रात में नायब तहसीलदार पंडरिया द्वारा इस संबंध में बैठक लेकर 11 नामजद सहित अन्य के खिलाफ गैर जमानती धारा लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।उन्होने कहा कि आन्दोलन की पूर्व में सूचना देने के बाद इस तरह की कार्रवाई किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इस प्रकरण की जांच और अनावश्यक लगे धाराओ के विलोपन हेतु आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया।प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य नेता शामिल थे।

लक्ष्मण.साहू

वार्ता

image