Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:17 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


भाजपा कश्मीर में बाहरी नहीं मुख्यधारा की पार्टी है : माधव

भाजपा कश्मीर में बाहरी नहीं मुख्यधारा की पार्टी है : माधव

श्रीनगर, 027 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी कश्मीर में मुख्यधारा की पार्टी की हैसियत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि पार्टी घाटी में भी अपने आप कोे मजबूत करने में जुटी हुई है।

श्री माधव ने कहा कि अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेकेएलएफ) पर लगाया गया प्रतिबंध नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले ही चुनाव आयोग से राज्य में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है।

श्री माधव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम घाटी में मुख्यधारा की पार्टी की तरह चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी ताकत अभी सीमित है लेकिन कोई भी भाजपा को बाहरी नहीं कह सकता। भाजपा के अच्छी तादाद में सरपंच और नगर पार्षद हैं, उनमें से कुछ श्रीनगर नगर निगम में हैं।”

जम्मू की दो और लद्दाख की एक सीट पर जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी घाटी में अपने प्रदर्शन में सुधार करेगी। महासचिव ने कहा, “हमने घाटी में तीन उम्मीदवार खड़े किए हैं और अपने चुनावी आधार को मजबूती देने का काम कर रहे हैं। मैं घाटी के लोगों से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करता हूं।”

श्री माधव ने कहा, “देश के सभी राज्यों की तरह हम जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य में समय से लोकसभा चुनाव होना इस कड़ी का हिस्सा है। इससे पहले पंचायत और नगरपालिका के चुनाव हुए और अब लोकसभा चुनाव भी हो रहे हैं, वैसे ही हमने चुनाव आयोग से राज्य में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की है।”

अनुच्छेद 35 ए और 370 को लेकर पंचायत एवं नगरपालिका के चुनाव का बहिष्कार करने के लिए उन्होंने दोनों क्षेत्रीय पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि इन पार्टियों ने केंद्र का रुख नहीं बदलने के बाद भी लोकसभा चुनाव में क्यों अपने प्रत्याशी उतारे? भाजपा महासचिव ने कहा, “मैं पीडीपी और नेकां से पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने लोगों से नगरपालिका और पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की थी, फिर क्यों ये लोग लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि ये दोनों क्षेत्रीय पार्टियों को लोगों की आकांक्षाओं से कोई मतलब नहीं है। श्री माधव ने कहा,“इन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता है लोगों की चिंता नहीं है।”

सुश्री मुफ्ती के सत्ता में आने पर जेआई से प्रतिबंध हटाने के बयान पर भाजपा महासचिव ने उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अलगाववादियों को छूट देना चाहती है जिससे यह लोग फिर घाटी में शांति खत्म कर दें। श्री माधव ने कहा, “क्षेत्रीय पार्टियां केंद्र सरकार द्वारा अलगववादी नेता के संस्थानों पर लगे प्रतिबंध को सत्ता में आने पर वापस लेने की घोषणा कर रहे हैं। यह क्षेत्रीय पार्टियां अलगाववादियों को छूट देना चाहती है जिससे यह लोग फिर घाटी में शांति खत्म कर दें।”

उन्होंने कहा, “मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि इन संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध नहीं हटेगा। हम घाटी में सामान्य स्थिति बनाए रखेंगे।”

शोभित.श्रवण

वार्ता

More News
पुलिस ने राजौरी हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की

पुलिस ने राजौरी हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा की

23 Apr 2024 | 11:49 PM

जम्मू, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति की मौत और उसके भाई के घायल होने के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

see more..
श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

23 Apr 2024 | 11:41 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में मंगलवार को श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए पांच और लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

see more..
कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोग पीएसए के तहत हिरासत में

23 Apr 2024 | 7:00 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच लोगों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामले दर्ज किये हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया है।

see more..
पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

पीडीपी भाजपा की 'सी' टीम है: उमर

23 Apr 2024 | 6:57 PM

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधि बताया।

see more..
image