Sunday, Sep 24 2023 | Time 15:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य सरकार की राहत योजनाओं को पचा नहीं पा रही है भाजपा-धारीवाल

राज्य सरकार की राहत योजनाओं को पचा नहीं पा रही है भाजपा-धारीवाल

कोटा 03 जून (वार्ता) प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी के नेता पचा नहीं पा रहे हैं।

राजस्थान के कोटा में आज अपने ..हाथ से हाथ जोड़ो.. अभियान के दौरान जनता से मुखातिब होते हुए श्री धारीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास सिर्फ झूठा प्रचार करने के अलावा कोई और काम नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुफ़्त बिजली और बिजली की खपत में स्लैबवार दी गई रियायत को देश के किसी भी राज्य में प्रदेशवासियों को दी जाने वाली सबसे बड़ी राहत बताते हुए कहा कि अकेले कोटा में ही दो लाख उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला तय है।

श्री धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई 100 यूनिट फ्री बिजली एवं 200 यूनिट तक फ्यूल चार्ज सहित अन्य चार्जेस खत्म किए जाने की घोषणा के बाद 77 हज़ार परिवारों का बिजली का बिल शून्य हो आएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से प्रदेशवासियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल हैं और जनता धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं।

श्री धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी और राहत भरी योजनाओं से प्रदेश की आम जनता कितनी खुश एवं राहतमंद महसूस कर रही है,इसका सहज अनुमान इस बात से ही लगाया जा रहा है कि अब तक प्रदेश के 47 लाख से अधिक लोग इस राहत को पाने की उम्मीद में राहत शिविरों में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

हाडा रामसिंह

वार्ता

More News
दो ट्रको की भिडन्त के बाद आग लगने से चालक जिंदा जला

दो ट्रको की भिडन्त के बाद आग लगने से चालक जिंदा जला

24 Sep 2023 | 9:33 AM

भीलवाडा 24 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के भीलवाडा जिले में निमोद के पास मेगा हाईवे पर आज सुबह दो ट्रको की आमने सामने भिडन्त के बाद आग लगने से एक ट्रक चालक जिंदा जल गया।

see more..
धनखड़ बाड़मेर जिले में चालीस एकड़ में बनने वाले बाजरा अनुसंधान संस्थान की 27 सितंबर को रखेंगे नींव

धनखड़ बाड़मेर जिले में चालीस एकड़ में बनने वाले बाजरा अनुसंधान संस्थान की 27 सितंबर को रखेंगे नींव

24 Sep 2023 | 9:25 AM

जयपुर 24 सितंबर (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी में चालीस एकड़ में बनने वाले आईसीएआर के राष्ट्रीय स्तर के बाजरा अनुसंधान संस्थान का 27 सितंबर को शिलान्यास करेंगे।

see more..
image