Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:51 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नवजात के लिए आईसीयू बनाने को भाजपा सांसद देंगे 25-25 लाख

नवजात के लिए आईसीयू बनाने को भाजपा सांसद देंगे 25-25 लाख

पटना 21 जून (वार्ता) बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी सांसदों ने सरकारी अस्पतालों में नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (पीआईसीयू) बनाने के लिए 25-25 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज यहां बताया कि उन्होंने अपनी सांसद निधि से 2500000 रुपये देकर इसकी शुरुआत कर दी है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र उजियारपुर के सदर अस्पताल में 19 जून 2019 को ही पीआईसीयू के निर्माण के लिए उक्त राशि आवंटित कर दी है।

श्री राय ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह कदम उठाया गया है। पार्टी के पश्चिम चंपारण से सांसद डॉ. संजय जयसवाल को इस मामले में दूसरे सांसदों से समझ में बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। बिहार में मस्तिष्क ज्वर से हो रहे बच्चों की मौत और सरकारी अस्पतालों के आईसीयू में दिन की कमी को देखते हुए भाजपा सांसदों ने यह निर्णय लिया है इस ज्वर से मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली, सीतामढ़ी, भागलपुर और पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में बच्चे प्रभावित हुए हैं।

उपाध्याय सूरज

वार्ता

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image