Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में भाजपा की ‘कमल ज्योति’ अभियान 26 फरवरी से

कर्नाटक में भाजपा की ‘कमल ज्योति’ अभियान 26 फरवरी से

मैसुरु, 12 फरवरी (वार्ता) कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार की विफलता को लेकर 26 फरवरी से ‘कमल ज्योति’ अभियान शुरू करेगी।

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती शेट्टी ने मंगलवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कमल ज्योति अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक घरों में जायेंगे और वहां भाजपा के पोस्टर लगायेंगे तथा पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत करायेंगे। दो मार्च को एक मोटरसाइिकल रैली भी निकाली जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के हित में बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं लेकिन महिलायें मुद्रा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत विभिन्न योजनाओं से अनभिज्ञ हैं।

उन्होंने बताया कि मोर्चा ने पूरे राज्य में शक्ति केंद्र का गठन किया है तथा अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 58178 बूथों के लिए 11687 शक्ति केंद्र प्रमुख होंगे।

image