Thursday, Mar 23 2023 | Time 01:26 Hrs(IST)
image
भारत


भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार से

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार से

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सोमवार को यहां शुरू होने जा रही दो दिवसीय बैठक में पार्टी इस वर्ष होने वाले नौ राज्यों के विधानसभा चुनावों और अगले वर्ष लोकसभा चुनावों के एजेंडे पर चर्चा होने तथा पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल को आम चुनावों तक के लिए बढ़ाए जाने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह 16 जनवरी को पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चलेगी जिसमें अगले दो दिनों के पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी और राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा। उसके बाद अपराह्न चार बजे दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेशन सेंटर में कार्यकारिणी की बैठक पार्टी अध्यक्ष श्री नड्डा के अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ शुरू होगी। इसके ठीक पहले अपराह्न तीन बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेशन सेन्टर तक करीब आधा किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। इस दौरान दिल्ली के हजारों लोग सड़क पर श्री मोदी का अभिनंदन करेंगे।

कार्यकरिणी की बैठक शुरू होने के साथ सबसे पहले गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की सबसे बड़ी जीत के लिए औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री श्री मोदी का संगठन की ओर से स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया जायेगा। इसके लिए एक धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा। इसके अलावा भारत को विश्व के आर्थिक रूप से शक्तिशाली 20 देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर भी प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जायेगा।

सूत्रों के अनुसार बैठक में वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और गुजरात में पार्टी की जीत के मुद्दों एवं वजहों पर विस्तार से चर्चा होने के साथ ही उस एजेंडे को आगे बढ़ाने तथा इस साल नौ राज्यों -मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावों तथा अगले वर्ष आम चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।

श्री नड्डा का अध्यक्षीय कार्यकाल 20 जनवरी को पूरा हो रहा है। समझा जाता है कि श्री नड्डा के कार्यकाल को अगले लोकसभा चुनावों तक विस्तार देने का फैसला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक संगठन के चुनाव न होने के कारण उन्हें अगले लोकसभा चुनाव तक अध्यक्ष बने रहने के लिए कहा जा सकता है। बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों के अलावा जी-20 सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रमों और उनमें पार्टी के सांसदों, विधायकों एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता पर भी चर्चा होगी।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार को अपराह्न चार बजे के आसपास समापन सत्र में श्री मोदी का संबोधन होगा और पार्टी को उनके भाषण में चुनाव का रोडमैप मिल जाएगा। भाजपा किन मुद्दाें को लेकर आगे बढ़ने वाली है, श्री मोदी के भाषण में उसका अंदाजा लग जाएगा।

सचिन.श्रवण

वार्ता

More News
मोदी वाराणसी में क्षय रोग पर वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करेंगे

मोदी वाराणसी में क्षय रोग पर वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करेंगे

22 Mar 2023 | 11:45 PM

नयी दिल्ली, 22 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में होंगे तथा तपेदिक पर वैश्विक सम्मेलन ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे तथा टीबी-मुक्त पंचायत पहल का उद्घाटन करेंगे।

see more..
धामी एक साल की उपलब्धियों पर जारी करेंगे पुस्तिका

धामी एक साल की उपलब्धियों पर जारी करेंगे पुस्तिका

22 Mar 2023 | 10:45 PM

नयी दिल्ली 22 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सरकार के एक साल के कामकाज के विवरण को लेकर गुरुवार को पुस्तिका जारी करेंगे जिसके जरिए वह अपनी उपलब्धियां जनता के सामने रखेंगे।

see more..
दोरईस्वामी ने सनसनीखेज झूठ पर विश्वास न करने का किया आग्रह

दोरईस्वामी ने सनसनीखेज झूठ पर विश्वास न करने का किया आग्रह

22 Mar 2023 | 9:51 PM

नयी दिल्ली 22 मार्च (वार्ता) ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने एक वीडियो संदेश में उन भारतीयों को आश्वासन दिया है, जिनके पंजाब में रिश्तेदार हैं, वे लोग खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे सनसनीखेज झूठ पर विश्वास नहीं करें।

see more..
विश्व जल दिवस: छोटे शहरों में प्रयुक्त जल के प्रबंधन  में तेजी लाने  पर बल

विश्व जल दिवस: छोटे शहरों में प्रयुक्त जल के प्रबंधन में तेजी लाने पर बल

22 Mar 2023 | 8:46 PM

नयी दिल्ली, 22 मार्च (वार्ता) विश्व जल दिवस-2023 के अवसर पर बुधवार को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वरा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘छोटे शहरों में प्रयुक्त किए जा चुके जल के प्रबंधन’ विषय पर विशेष बल दिया गया।

see more..
प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य  निगरानी पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य निगरानी पर दिया जोर

22 Mar 2023 | 8:41 PM

नयी दिल्ली 22 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी- कोविड, इनफ्लुएंजा- फ्लू के बढ़ते‌ मामलों से निपटने के लिए प्रयोगशाला निगरानी और परीक्षण बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है तथा संबंधित मानकों का पालन करने को कहा है।

see more..
image