Friday, Apr 26 2024 | Time 05:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में अगली सरकार भाजपा की : अठावले

तेलंगाना में अगली सरकार भाजपा की : अठावले

हैदराबाद 04 दिसंबर (वार्ता) रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दावा किया है कि तेलंगाना में 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत हासिल करेगी और अपनी सरकार बनायेगी।

श्री अठावले ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का विरोध तेलंगाना की जनता से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की नीतियों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आरपीआई 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन करेगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा तेलंगाना में अगली सरकार बनायेगी।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा गठित भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि नयी पार्टी लॉन्च करने का अधिकार किसी को भी है लेकिन समर्थन महत्वपूर्ण है। बीआरएस को इस बात की चिंता है कि तेलंगाना को छोड़कर अन्य राज्यों में उसे कोई समर्थन नहीं है।

केंद्रीय योजनाओं का उल्लेख कतरे हुए श्री अठावले ने कहा कि 2014 से 2022 तक जन धन योजना के तहत 47,51,45,000 बैंक खाते खोले गए। उनमें से 1,05,75,000 बैंक खाते तेलंगाना में हैं। केंद्र ने पूरे देश में स्वरोजगार शुरू करने के लिए बेरोजगार युवाओं को पीएम मुद्रा योजना के तहत 37,76,000 रुपये का बैंक ऋण बिना जमानत के 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक बढ़ाया है। इनमें तेलंगाना का हिस्सा 54,86,000 रुपए था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र ने शहरी क्षेत्रों में 62.22 लाख घरों का निर्माण किया है। इनमें से 2.18 लाख घर तेलंगाना में हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 2.82 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया गया जिनमें तेलंगाना में 49,000 घर बनाये गये हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे भारत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9.55 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इनमें से 11.50 लाख गैस कनेक्शन तेलंगाना में हैं।

अशोक

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image