चेन्नई 20 मई (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक्र) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दो हजार रुपये के नोट को सार्वजनिक चलन से बाहर करने पर केन्द्र सरकार को फटकारते हुए शनिवार को इसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खराब प्रदर्शन को छुपाने की एक राजनीतिक चाल करार दिया।
श्री स्टालिन ने केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, '500 संदेह, 1,000 रहस्य और 2,000 गलती'। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे विमुद्रीकरण कदम के रूप में देखा जा रहा है।”
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक विधानसभा चुनावों में दयनीय विफलता को कवर करने के लिए एक ही चाल'
इस बीच द्रमुक की उप महासचिव एवं लोकसभा सांसद कनिमोझी ने 2,000 रुपये के नोट की तस्वीर पोस्ट करके केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा, “वह जो बनाता है, वह जो नष्ट करता है।”
जांगिड़,आशा
वार्ता